Follow Us:

निजी यूनिवर्सिटी बाहरा के बाद बद्दी यूनिवर्सिटी ने भी जनवरी माह से नहीं दिया शिक्षकों और स्टॉफ को वेतन

पी. चंद, शिमला |

निजी यूनिवर्सिटी बाहरा के बाद बद्दी यूनिवर्सिटी द्वारा भी शिक्षकों को वेतन न देने का मामला सामने आया है। कंडाघाट स्थित बहरा यूनिवर्सिटी का मामला पहले ही गरमाया हुआ है। बाहरा के शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ मोर्चा खोल के रखा हुआ है। वेतन का मामला  निज़ी शिक्षण  संस्थान नियामक आयोग में चल रहा है।  आश्वासन के बावजूद उनको वेतन नहीं मिल पाया है। अब बाहरा यूनिवर्सिटी को 20 दिन का समय आयोग द्वारा दिया गया है।

इसी बीच बद्दी यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने भी वेतन न मिलने की शिकायत की है। बद्दी यूनिवर्सिटी क शिक्षकों ने बताया कि उनको जनवरी माह से वेतन नहीं मिल रहा है यूनिवर्सिटी वेतन देने के लिए आनाकानी कर रही है वेतन को लेकर जब शिक्षक दबाब बना रहे हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने स्टाफ को 40 फ़ीसदी वेतन काट कर देने की बात कही है।

मामले पर हमने बद्दी यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ स्टडी से बात की तो उन्होंने बताया यूनिवर्सिटी आर्थिक संकट से जूझ रही है। फिर भी यूनिवर्सिटी ने दिसंबर माह से ही 4:30 करोड़ के लोन के लिए अप्लाई किया है लेकिन लॉकडाउन  के कारण लोन नहीं मिल पाया है । जैसे ही लोन सेक्शन होता है स्टाफ को वेतन दे दिया जाएगा। छोटे से प्रदेश हिमाचल प्रदेश में सरकार ने धड़ाधड़ विश्वविद्यालय तो खोल दिए लेकिन अब अधिकतर निजी विश्वविद्यालय आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में बेहतर शिक्षा की बात तो दूर छात्रों से लेकर शिक्षक भी परेशान हैं।