Follow Us:

कांगड़ा में आए कोरोना के 4 नए मामले, 1 संक्रमित की नहीं कोई ट्रेवल हिस्ट्री

पी.चंद |

बुधवार को कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए तीन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है। जबकि एक व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है जो फतेहपुर का ही रहने वाला है। उक्त व्यक्ति ने कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन किया था जिसके बाद उसे फतेहपुर क्वांरटीन किया गया जहां वे कोरोना संक्रमित पाया गया है। उक्त व्यक्ति के संक्रमित मिलने से क्वारंटीन सेंटर पर भी एक तरह से ख़तरा मंडराता जान पड़ता है।

बाकी तीन लोगों में एक फतेहपुर तहसील के गांव बदहाल का 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक 27 मई को मध्य प्रदेश से लौटा है जो संसारपुर टैरस में संस्थागत क्वारंटीन था। दूसरे मामले में 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक 28 मई को पठानकोट से वापस आया था और गंगथ में क्वारंटीन था। तीसरे मामले में फतेहपुर तहसील का एक 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक 29 मई को एयर इंडिया की फ्लाइट से लौटा था। कोरोना संक्रमित इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है।

वहीं, कांगड़ा में इन 4 नए मामलों के सामने आने के साथ ही जिला में कुल केस बढ़कर 94 हो गए हैं। जबकि एक्टिव केस 60 पहुंच गए हैं। 33 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुकें है जबकि 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 353, एक्टिव केस 208, 136 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।