Follow Us:

कांगड़ा में 4, हमीरपुर-मंडी में 2-2 मामले, देखें स्वास्थ्य विभाग की पूरी रिपोर्ट

पी. चंद |

कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग हर रोज हेल्थ बुलेटिन जारी करता है। आज 5 बजे तक जारी हुए बुलेटिन में प्रदेश में 204 मामले एक्टिव हैं जिनमें 144 मरीज़ों को इलाज हो चुका है जबकि 5 की मौत हुई है। आज बुधवार के दिन प्रदेश में कांगड़ा में 4, हमीरपुर और मंडी में 2-2 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले सुबह के वक़्त शिमला औऱ बिलासपुर से भी 1-1 मामला औऱ किन्नौर जिला से भी 2 मामले आए थे।

लगातार बढ़ कोरोना के आंकड़े के साथ-साथ मरीज़ स्वस्थ भी हो रहे हैं। आज के दिन बुधवार को प्रदेश में 5 बजे तक 8 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है जिनमें 2 ऊना से हैं जबकि कांगड़ा से 6 लोग स्वस्थ हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार हमीरपुर में 74, कांगड़ा में 54, सोलन में 18, ऊना में 15, चंबा में 13, बिलासपुर में 11, शिमला में 8, मंडी में 7, किन्नौर में 2 और कुल्लू-सिरमौर में 1-1 मामला अभी भी एक्टिव है। प्रदेश में कुल एक्टिव आंकड़ा 357 हो गया है।