महामारी में जयराम सरकार के कैबिनेट बैठक ख़त्म हो चुकी है। कैबिनेट बैठक में अहम रूप से अटल वर्दी योजना को हरी झंडी सहित कई निर्णय लिय गए। पहली, तीसरी, छठी औऱ 9वीं क्लास के छात्रों के लिए वर्दी को हरी झंडी मिली है। इससे प्रदेश में लगभग 2 लाख 56 हजार 514 छात्र लाभान्वित होंगे। प्रदेश में जल रक्षक, पैरा फिटर और पैरा पंप ऑपरेटर का मानदेय 300-300 रुपये बढ़ा दिया गया है।
कैबिनेट के फैसले…
- मंडी के थुनाग में सिल्कवॉर्म सीड(रेशन कीट बीज) सेंटर खुलेगा जहां पोस्टें भी भरी जाएंगी
- सुलाह कांगड़ा में खुलेगा नया पॉलिटेक्निक कॉलेज। साथ ही 29 पोस्टें भी भरी जाएंगी
- टीहरा अस्पताल में मंडी में 3 पोस्टें भरी जाएंगी
- 6वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी दी
- राज्य आपदा शमनकोष फंड बनाने का निर्णय