अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेश की वजह से पहले स्वीकृत कामों को जानबूझकर लटकाने का आरोप लगाया है । धर्माणी ने कहा कि जो काम राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा और विप्लव ठाकुर द्वारा स्वीकृत किए गए हैं उन्हें भी बजट होने के बावजूद रोक दिया गया है। डंगार पंचायत के गांव रोपड़ी का दौरा करने पर पाया कि सांसद निधि से 8 लाख रुपए जो फुट ब्रिज के लिए स्वीकृत हुए हैं। पहले इस फुटब्रिज की शिलान्यास पटिका को तोड़ दिया था और आज तक विभाग ने ब्रिज का काम भी नहीं किया गया है ।
इसी तरह बम पंचायत के गांव गलाह का दौरा करने पर पाया कि वहां भी राज्य सभा सांसद से कलवर्ट के लिए 5 लाख रुपए और महिला मंडल भवन के लिए चार लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे लेकिन उन पर भी कोई कार्य नहीं किया गया। इसी कड़ी में आज हम लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से घुमारवीं में मिले औऱ उनसे मांग की गई कि जल्दी से जल्दी इन रोके गए कामों को शुरू किया जाए। उन्होंने विभाग को चेतावनी भी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर इन कामों को शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू किया जाएगा ।