हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीजेपी के सत्ता हासिल करने के दावों पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में जिस 50 प्लस या 60 प्लस की बात कर रही है ये दावा मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है। सीएम ने कहा, बीजेपी का ये सपना कभी पूरा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता रहा है और भविष्य में भी होगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी और चुनाव घोषणा पत्र में की गई सभी घोषणाएं पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद हमें थोड़ा आराम मिला है और आने वाले लोगों को समय दे पा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि राज्य के लोग उनके शुभचिंतक हैं। उनको पता था कि यह मेरा आखिरी चुनाव है, इसलिए वे भारी संख्या में मतदान करने के लिए आगे आए।