Follow Us:

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.86 लाख के पार, करीब 10 हजार मामला हुआ दर्ज़

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटों में वायरस से 357 मौत हुईं हैं। यह पहली बार है जब एक दिन में मौत का आंकड़ा 350 पार हुआ हो। वहीं, रिकॉर्ड 9 हजार 996 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। आज सुबह जाारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 86 हजार 579 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 8 हजार 102 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 41 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।

अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत छठे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं।