Follow Us:

10वीं की टॉपर तनु और थर्ड आईं शगुन को GS बाली देंगे प्रोत्साहन राशि

डेस्क |

10वीं की टॉपर रहीं नगरोटा की बेटियों को पूर्व मंत्री जीएस बाली बधाई दी। अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जीएस बाली ने शेयर किया कि 'नगरोटा बगवां की बेटियों तनु और शगुन ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में प्रदेश भर में क्रमशः प्रथम और त्रितय स्थान प्राप्त करके नगरोटा क्षेत्र को सिरमौर बनाया है और नाम रोशन किया है। बेटियों और उनके परिवारजनों से मेरी बात हुई और उन्हें शुभकामनाएं दीं। भविष्य के लिए बेटियों के मन में बहुत सपने हैं। मुझे पूरी उम्मीद है मेहनत के बल पर उन्हें ज़रूर पूरा करेंगी । मेरी और समस्त जनता की शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

दोनो होनहार बेटियों को प्रतिमाह स्कॉलरशिप के रूप में प्रोत्साहन राशि देने का भी निश्चय किया गया है। तनु और शगुन के साथ इनके माता-पिता भाई बंधू और अध्यापकों को भी मैं बधाई देता हूं। नगरोटा बगवां के हर बच्चे को मैं बधाई देता हूं जो दसवीं की परीक्षा पास करके आगे बढ़े हैं । अगले 2 वर्ष बहुत अहम है सब बच्चे मेहनत दिल से करें । इसी के साथ जो बच्चे किन्ही कारणों से पास न हो पाए हो वो निराश न हो । पुनः प्रयास करें, असफलता आने वाले समय के लिए प्रेरणा है । दोगुनी मेहनत करें और आगे बढ़ें ।'

ग़ौरतलब है कि तनु नगरोटा के समलौटी की रहने वाली है और उन्होंने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही शगुन ने तीसरा स्थान हासिल किया है जो नगरोटा की ही निवासी है।