Follow Us:

सेब सीजन को लेकर पर्याप्त व्यवस्था करने और मानसून से निपटने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश की आर्थिकी में 5 हजार करोड़ रुपये का योगदान रखने वाले सेब का सीजन शुरू होने वाला है जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां का जायजा लेने के लिए शिमला जिला के अधिकारियों, ट्रांसपोर्टर और सेब बागवानों के साथ शिमला बचत भवन में मीटिंग की। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की और अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त करने और लेबर का इंतजाम करने के निर्देश दिए। क्योंकि कोरोना के चलते ज्यादातर मजदूर प्रदेश से बाहर जा चुके हैं इसलिए बागवानों को इस बार लेबर की दिक्कत हो सकती है।

बता दें कि सेब सीजन में लगभग 90 हजार मजदूरों की जरूरत रहती है जिसमें से 40 हजार का इंतजाम कर लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बाहर से मजदूरों को लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ सरकार बातचीत करेगी ताकि समय पर मजदूर लाये जा सके। बाहर से आने वाले मजदूरों को क्वारंटीन भी किया जाना है जिसकी अवधि कम करने को लेकर भी सरकार  विचार करेगी। कार्टन और ट्रे की भी प्रयाप्त व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बचत भवन सभागार में मानसून के दौरान तैयारियों का जायजा संबंधित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के ऐसे स्थानों की पहचान करने को कहा जिनकी बरसात के दौरान बंद होने की संभावना है। सड़क किनारे खतरनाक पेड़ों की पहचान करने और पानी की टंकी को सफाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों को अचानक आई बाढ़, आसमानी बिजली गिरने और सांप काटने की स्थिति में क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा।

उन्होंने बिजली विभाग को ढीली तारों की मुरम्मत करने और बिजली संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आगामी मानसून के मद्देनजर विभिन्न विभागों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल के नुकसान से बचा जा सके। इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप, विधायक बलवीर वर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष, नरेश शर्मा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।