Follow Us:

3 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 11 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 11 हजार 458 नए मामले सामने आए, जबकि 386 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 08 हजार 993 को पार कर गई है।

देशभर में अभी कोरोना के 1 लाख 45 हजार 779 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1 लाख 54 हजार 330 मरीज ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 8 हजार 884 पर पहुंच चुका है।