Follow Us:

Redmi 8A Dual का एक नया वेरिएंट लॉन्च, 15 जून से शुरु बिक्री

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Redmi 8A Dual का एक नया 64GB वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है। ये फोन पहले से 2GB/3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। Redmi 8A Dual का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C3 और Infinix Hot 8 से रहा है। हालांकि, अब नए वेरिएंट का मुकाबला अपने प्राइस सेगमेंट में Realme Narzo 10A से भी रहेगा।

Redmi 8A Dual के नए 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8 हजार 999 रुपये रखी गई है। इस नए वेरिएंट की बिक्री देश में सोमवार 15 जून से शुरू होगी। ग्राहक इसे ऐमेजॉन, शाओमी की वेबसाइट और अलग-अलग रिटेल आउटलेट से खरीद पाएंगे. आपको बता दें Redmi 8A Dual, 2GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट्स में भी आता है।

इन वेरिएंट्स की कीमत 7 हजार499 रुपये और 7 हजार 999 रुपये है। शाओमी ने Redmi 8A Dual को फरवरी में Redmi 8A के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया था। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- मिडनाइट ग्रे, सी ब्लू और स्काई वाइट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Redmi 8A Dual के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.22-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 8A Dual की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।