वॉलमार्ट से तरबूज लेते वक़्त जख्मी हो जाने के कारण एक व्यक्ति को जूरी ने क़रीब 50 करोड़ रुपये (7.5 मिलियन डॉलर) देने को कहा है। ये मामला अमरीका के अलबामा राज्य का है। जुलाई 2015 में हेनरी वॉल्कर का पैर लकड़ी की पट्टियों में फंस गया था। ऐसा तरबूज ख़रीदने के दौरान हुआ था।
वॉलमार्ट का कहना है कि वो जूरी के इस फ़ैसले के खिलाफ अपील करेगा। वॉल्कर एक रिटायर्ड आर्मी पर्सन हैं। जूरी ने 25 लाख डॉलर मुआवजे में और 50 लाख डॉलर सज़ा के तौर पर देने के लिए कहा है। वॉल्कर के वक़ील ने कहा कि यह बिल्कुल सही फ़ैसला है क्योंकि वॉलमार्ट ने इस मामले की उपेक्षा की है।
वॉल्कर के वक़ील ने कहा कि वॉलमार्ट ने लकड़ी के पट्टियों को असुरक्षित तरीक़े से रखा था। इसमें किसी के भी पैर फंस सकते हैं। जूरी ने इस बात को तवज्जो दी कि वॉल्कर पहले एक हफ़्ते में तीन बार बास्केटबॉल खेलते थे, लेकिन अब वो नहीं खेल पाते हैं।
वॉलमार्ट का कहना है कि उसके डिसप्ले में कोई दिक्कत नहीं थी और पूरे अमरीका में इसी डिसप्ले का इस्तेमाल करता है। वॉलमार्ट का कहना है कि वॉल्कर का जख्मी होना उनकी अपनी लापरवाही से हुई है।