Follow Us:

खोखा धारकों की नहीं सुलझ रही गुथी, कोर्ट स्टे के चलते नहीं मान रहे खोखा धारक

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

हमीरपुर बस स्टैंड के सामने खोखा धारकों को प्रसाशन ने बनाए खोखो में सिफ्ट करने की प्लानिंग अभी पूरी नहीं हुई, क्योंकि जो आंबटन पहले किया गया था उस पर प्रश्न चिन्ह भी लगा था और मामला अभी कोर्ट में है, पर आज लोक निर्माण भिवाग के छज्जे हटाने का प्रयास किया पर विरोध के चलते नहीं हटा पाए।

बताते चले कि आज खोखो के छज्जे हटाने के  लोक निर्माण भिवाग जेसीबी लेकर आया था लेकिन खोखो को नहीं हटा पाया। खोखा धारकों को नए खोखे बना कर आबंटित भी कर दिए लेकिन वे वहां पर जाने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि आंबटन पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया। खोखा धारकों की माने तो उनका कहना है कि गलत आबंटन प्रसाशन ने किया है तभी हम नई दुकानों में जा नहीं रहे हैं।

वहीं, खोखा धारक के अध्यक्ष वीरेंद्र मल्होत्रा के कहा कि हम पीछे हटने को तैयार हैं पर मामला अभी कोर्ट में है। लोक निर्माण विभाग अपनी जमीन होने का दावा कर रही है तो हमें जमीन के कागज़ दिखाए हम पीछे हट जाएंगे।