Follow Us:

ऊना: मंदिर में 2 चोरों ने दानपात्र उड़ाए, CCTV में क़ैद हुई वारदात

दीक्षा |

ऊना के गगरेट में स्तिथ शिववाड़ी मंदिर से 2 चोर दानपात्र उड़ा ले गए। जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात की है जब दो लोग मंदिर परिसर में घुसे ओर दानपात्र को चुरा ले गए।  मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा यह सारी घटना कैद हुई। एसएचओ गग्रेट हरनाम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने वीडियो फुटेज कर आधार पर आगामी की जांच शुरू कर दी है।

ऊना के मंदिरो में चोर पहले भी सेंध लगाते रहे हैं। कोरोना काल मे मंदिर बन्द ही हैं। श्रदालु मंदिरो से दूर है और चोर तक भी मंदिरो में चोरी की वारदातें नहीं कर रहे थे। लेकिन अब जब लॉकडाउन में छूट मिली तो चोर भी सक्रिय हो गए है। ज़िला में चिंतपूर्णी माता मंदिर में जरूर चोकसी है। ज़िला में बाबा पीरनिगाह ओर बाबा बड़भाग सिंह जैसे प्रसिद्ध स्थल है। लेकिन धार्मिक स्थलों के बन्द होने की वजह से हर जगह सनाटा है।

एक हैरतंगेज बात यह भी है कि जगह जगह पुलिस की चौकसी है लेकिन फिर भी चोर उचके वारदातों को अंजाम दे रहे है। मंदिरो के पुजारी भी सुबह शाम के पूजा पाठ के साथ अब चोरों से बचाव को सक्रिय दिख रहे है, हालांकि लॉकडाउन से मंदिरो में चढ़ावा भी नहीं आ रहा है।