Follow Us:

बिलासपुरः कुठेड़ा में ऑनलाइन मनाया गया जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

आज जिला बिलासपुर के लोअर बाजार कुठेड़ा में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग महापर्व आयुष मंत्रालय की गाईडलाईन के अनुसार योग प्रभारी डॉ राजेश भारद्वाज की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें हैंडसेनेटाइजिंग मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को ऑनलाइन किया गया और योग साधकों ने योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का प्रण लिया। डॉ भारद्वाज ने बताया कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए जिला बिलासपुर में अलग अलग जगह पर छोटे छोटे कार्यक्रम किये गए। अगर हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो हमें किसी भी वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है।

भारत में प्राचीन समय में जीने के लिए न तो अधिक पैसे की ज़रूरत होती थी न ही स्वास्थ्य सेवाओं की और न ही बच्चे कुपोषण का शिकार होते थे। उस समय के लोग कर्मशील होते थे।लेकिन दुःख तो इस बात का है कि हमारे भारतवर्ष में सब कुछ बदल गया है। खाना, रहना, पहनावे में हम पश्चिमी सभ्यता की और चले गए और अपने शरीर को दवाइयों पर ही निर्भर बना दिया है तो अब समय आ गया है कि हम अपनी संस्कृति को अपनाते हुए योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाए, क्यूंकि जान है तो जहान है।