Follow Us:

लाहौल के लिए नई बसें खरीदने के लिए 3 करोड़ मंजूर, इलेक्ट्रिक बसें चलाने की है योजना: कृषि मंत्री

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि लाहौल के लिए नई बसों के लिये 3 करोड़ मंज़ूर किया गया है, जिनसे नई बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी। रोहतांग सुरंग के खुलने के बाद इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना भी बनाई गई है। यह बात उन्होंने एचआरटीसी के एकमात्र पेट्रोल वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि यहां डीज़ल वाहन प्रदूषण जांच सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी केलांग में आवासीय कॉलोनी में मुरम्मत का कार्य तथा पानी की ज़रूरत को जल्द  हल किया जाएगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने कहा कि केलांग डिपो की सबसे लंबी सेवा दिल्ली-लेह की है जो लगातार 36 घंटे की यात्रा रहती है जोकि 1072 कि0मी0 की दूरी का है। यह सेवा लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। डॉ. मारकंडा ने आज के प्रथम ग्राहक परियोजना अधिकारी हिम उर्जा देवेंद्र ठाकुर को अपने हाथों से आज का पहला प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।