ईरान और इराक की सीमा पर रविवार रात 9.18 बजे आए 7.2 की तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप के चलते अब तक 164 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 1600 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग अब भी इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के चलते कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप का केंद्र इराक़ी कस्बे हलब्जा से दक्षिण-पश्चिम में 32 किलोमीटर दूर स्थित था। वहीं, भूकंप की दहशत से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए हैं।