Follow Us:

प्रदेश में कई जगह छाए बादल, 28 जून के बाद मौसम फिर लेगा करवट

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में पिछले कुछ मौसम ने करवट ले ली है। दिनों से मौसम पिछले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई, जबकि कांगड़ा और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार भारी बारिश के बाद अब 28 जून के बाद मौसम फिर करवट लेगा और मानसून सक्रिय होगा। इन दिनों के दौरान केवल पृथक स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों किसान अपनी बाहरी कृषि गतिविधियां कर सकते हैं। जैसे कि सेब की फ़सल पर छिड़काव, ख़ाकी की फ़सल दिखाना आदि। 28 जून 2020 के बाद बारिश की गतिविधि फिर से बढ़ेगी।