Follow Us:

कांगड़ाः BMO फतेहपुर के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

|

जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर में बीएमओ फतेहपुर ने नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। छात्र नेता रूपांश राणा ने कहा कि कोई भी गैजेटेड ऑफिसर किसी का गुलाम नहीं हो सकता। यहां बीएमओ ने सीएमओ को एक लेटर लिखा जिसमें बिल्डिंग बदलने की बात कही क्योंकि बरसात का मौसम है और बिल्डिंग खराब थी और साथ ही साथ यह भी बता दिया कि बीएमओ स्थानीय नेताओं के हाथों की कठपुतली है।

बीएमओ ने नीचे एक कॉपी एक स्थानीय नेता कृपाल परमार को भी भेज दी। जब वह नेता कोई रिप्रेजेंटेटिव विधायक या एमपी नहीं है फिर बीएमओ ने किस दबाव के चलते नियमों की अवहेलना करते हुए आधिकारिक पत्र एक नेता को भी भेज दिया यह बहुत बड़ा सवाल है आरोप लगाए हैं कि फतेहपुर का तमाम प्रशासन स्थानीय नेता के हाथ की कठपुतली बन चुका है और लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जिससे कोई भी अधिकारी अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहा है। इस संदर्भ में आज मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से शिकायत पत्र भेजा।