Follow Us:

भारत में 6.25 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-व-दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 20 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत और 20 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं।

इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है और 2 लाख 27 हजार 439 सक्रिय मामले हैं। 3 लाख 79 हजार 892  लोगों ने कोरोना से निजात पा चुकें। एक दिन में 379 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 18 हजार 213 पर पहुंच चुका है।