Follow Us:

सिरमौर की मनीषा मुंबई में मनवा रही लोहा, हिमाचलियों से की ये अपील

पी. चंद |

सिरमौर के नोहरा धार के एक दुर्गम इलाके से संबंध रखने वाली हिमाचल की बेटी मुंबई में अपने हुनर का खूब लोहा मनवा रही है। 22 वर्षीय युवती मनीषा चौहान ने इश्कबाज़ सीरीयल में रोल किया जिसके बाद वे अब एक शॉर्ट फिल्म में अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरने जा रही है। मनीषा के बढ़ते करियर से न केवल उनके माता-पिता बल्कि पूरे सिरमौर को गर्व है।

1998 में चौरास के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी। नौहराधार से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद मनीषा ने नोएडा से जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर न्यूज़ 24 और ज़ी न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी काम कर चुकी है। 2017 में अपने परिवार के सहयोग से मनीषा ने माया नगरी मुंबई का रुख किया। लंबे संघर्ष औऱ कठिन परिश्रम के बाद शुरुआत में कुछ विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला, जिसके बाद छोटे पर्दे के कई टीवी सीरियल में अपना जौहर दिखाया।

मनीषा ने अपनी नए सीरीज 'कांड' को देखने की अपील भी की है और अपने सुझाव देने को भी कहा है।