Follow Us:

मंडी-कुल्लू में कल से चलेंगी निजी बसें, मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद निजी बस ऑपरेटरों ने लिया फैसला

बीरबल शर्मा |

मंडी और कुल्लू जिले के निजी बस ऑपरेटरों ने हड़ताल को खत्म करते हुए अपनी बसों को चलाने का फैसला लिया है। शुक्रवार को मनाली में परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर से मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए मंडी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष गुलशन दीवान ने बताया कि कुल्लू के वरिष्ठ ट्रांस्पोर्टर नरेश क्रीन की अगुवाई में मंडी-कुल्लू जिलों के निजी बस ऑपरेटरज यूनियनों के प्रतिनिधि मनाली में परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर से मिले और उन्हें अपनी दिक्कतें बताई कि वह क्यों बसें नहीं चला पा रहे हैं।

गुलशन दीवान ने बताया कि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आपके बारे में लगातार सोच कर कोई फैसला लेने वाले हैं। यह निर्णय निजी ऑपरेटरों के हित में ही होगा। मंत्री ने निजी ऑपरेटरों से कहा कि जो आपने सोच रखा है मुख्यमंत्री उससे आगे ही सोच रहे हैं। जो होगा वह सही होगा उसमें जनता का भी हित होगा और निजी ऑपरेटरों को भी राहत मिलेगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि परिवहन मंत्री के आश्वासन पर जो बसें पिछले कल चलानी बंद कर दी गई थी उन्हें फिर से शुरू किया जा रहा है। शनिवार से पहले की तरह 100 से अधिक बसें मंडी जिले से ही सडक़ों पर निकलेंगी।