Follow Us:

लाहौल-स्पीतिः मंत्री का काफिला रोकने पर काजा गांव में हर घर की महिलाओं पर FIR दर्ज़

मृत्युंजय पुरी |

लाहौल स्पीति के काजा में मंत्री का काफिला रोकने के आऱोप में 200 महिलाओं पर एफआईआर दर्ज़ की गई है। जानकारी के अनुसार 9 जून को गांव में प्रवेश द्वार पर महिलाओं ने विराध प्रदर्शन में भाग लिया था। बता दें की कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय 9 जून को काजा गए थे, तो महिलाओं ने कोरोना वायरस के खतरे का हवाला देते हुए उन्‍हें काजा में प्रवेश नहीं करने दिया था।

महिलाओं ने कहा कि मंत्री के साथ बाहर से आए बहुत से लोग कहीं घाटी में कोरोना वायरस न ले आएं इसलिए ही उन्होंने मंत्री को काजा आने का विरोध किया। पुलिस ने प्रदर्शन में काजा गांव की 200 महिलाओं पर आइपीसी की धारा 341, 143 और 188 के तहत मामला दर्ज़ किया था।