Follow Us:

कोरोना काल में पानी, प्रोपर्टी और कूड़े के बिलों में बढ़ोतरी को लेकर नागरिक सभा का नगर निगम के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

पी. चंद, शिमला |

कोरोना काल से सरकारी कर्मियों को छोड़कर कई लोग अभी उभर नहीं पाए है। सैंकड़ो लोग शिमला से जा चुके है। जो है उनके ऊपर भी रोजी रोटी का संकट है। इसी बीच नगर निगम शिमला ने लोगों को भारी भरकम बिल थमा दिए। नगर निगम शिमला द्वारा वसूले जा रहे पानी ,प्रॉपर्टी और कूड़े के बिलों साथ ही इनमें की गई बढ़ोतरी को लेकर नागरिक सभा ने मोर्चा खोल दिया है। शिमला नागरिक सभा ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया और नगर निगम शिमला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शिमला नागरिक सभा के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने कहा की कोरोना काल में में शिमला में काम करने वाले कई लोगों की नौकरी चली गई है। उनके पास खाने के लिए भी राशन तक नहीं है। बावजूद इसके नगर निगम शिमला में पानी और कूड़े के बिल लोगों को थमा दिया लोगों को थमा दिया है। इतना ही नहीं नगर निगम शिमला ने पानी औऱ कूड़े के बिलों में बढ़ोतरी भी कर दी है। जोकि शिमला की जनता के साथ धोखा है। नगर निगम शिमला यदि बढ़े हुए बिलों को वापस नहीं लेती है और इनमें राहत नहीं देती है तो आने वाले समय में नागरिक सभा अपने आंदोलन को और तेज करेगी।