Follow Us:

बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए रोजगार कार्यालय में फार्म करवाएं जमा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण कौशल विकास भत्ता योजना/बेरोजगारी भत्ता योजना/औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के लाभार्थियों को स्व-घोषणा पत्र जमा करवाने के लिए माह जून, 2020 तक की छूट दी गई थी। उन्होंने कौशल विकास भत्ता योजना/बेरोजगारी भत्ता योजना/औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के लाभार्थियों को वित्त साल 2020-21 का स्व-घोषणा पत्र सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करवाने का आग्रह किया है। ताकि वित्त साल 2020-21 से सम्बन्धित भत्ता की अदायगी खातों में जमा की जा सके।

गौरतलब है कि कौशल विकास भत्ता योजना/बेरोजगारी भत्ता योजना/औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के लाभार्थियों को हर वित्त साल में अपना स्व-घोषणा पत्र माह अप्रैल में अपने-अपने रोजगार कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस को सम्पर्क कर सकते हैं।