देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 19 हजार 665 हो गया है, जिसमें 20 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक करीब 4 लाख 40 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब 2 लाख 60 हजार एक्टिव केस है। पिछले 24 घंटे में 22 हजार 252 नए केस आए हैं और 467 लोगों की मौत हो गई है।