बिलासपर के घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र का एक युवक कोरोना वायरस से जंग जीत कर घर लौटा है। जिसका परिवार, स्थानीय लोगों और नगर परिषद के नुमाइंदों ने भव्य स्वागत किया गया है। यह युवा अपने भाई के साथ 15 जून को दिल्ली सोनीपत से लौटा था। जिसे परिवार और स्थानीय प्रशासन के द्धारा संस्थागत कंवारटीन किया गया था। जहां पर युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तो उपचार के लिए कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर ले जाया गया है।
सोमवार शाम युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं जिससे व मंगलवार को दोपहर अपने घर आई पी एच कॉलोनी पहुंचा है। परिवार और लोगों ने इसका हार पहनाकर और पटाखों फोड़कर भव्य स्वागत किया गया है। परिवार के लोगों को पहले ही उम्मीद थी कि बेटा कोरोना से जंग जीत लेगा और ऐसा ही हुआ है। युवक के भाई विक्की चंदेल ने जानकारी देते हुए कहा कि छोटा भाई जो कोरोना से जंग जीत कर आया बहुत ही अविश्वसनीय पल है, पर परिवार हमेशा से यही सोचता था कि वह कोरोना से जंग जीत कर और बिल्कुल स्वस्थ होकर सकुशल घर आएगा।