जिला मंडी का जोगिंद्रनगर सरकाघाट राज्य मार्ग में थानागढ़ के पास बीती रात तेज बारिश से आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। बारिश में सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण सड़क को खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। सड़क बंद होने के कारण सुबह सड़क के दोनों और 50 से अधिक गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
जिसके कारण आने जाने वाले राहगीर और वाहन चालक कई घंटे फसे रहे और लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक वाहन चालक ने बताया कि जब वह सुबह लगभग 5 बजे यहां पहुंचा तो सड़क बंद थी। बाद में विभाग द्वारा जेसीबी लगवा कर 11:30 बजे तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया।