विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर में पिछले कई दिनों से चल रहा पूजा-पाठ अनुष्ठान आज माता अन्नपूर्णा की मूर्ति स्थापना के साथ और पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। यह अनुष्ठान विशेष रुप से देश में और प्रदेश में फैल रही महामारी की रोकथाम के लिए आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय मंदिर के पुजारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण और पूर्णाहुति के साथ पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर माता नैना देवी से और माता अन्नपूर्णा से यह प्रार्थना की गई इस महामारी का विनाश हो तथा श्रद्धालुओं को माता रानी स्वास्थ्य प्रदान करें फिर से माता के मंदिर खुले और श्रद्धालु यहां मां के दरबार में हाजिरी लगवाने के लिए पहुंचे। मंदिर न्यास और पुजारी वर्ग के संयुक्त सहयोग से अनुष्ठान आयोजित किया गया और आने वाले समय में भी समय-समय पर श्रद्धालुओं के कल्याण के लिए विश्व शांति के लिए और महामारी की रोकथाम के लिए इसी प्रकार से यज्ञ अनुष्ठान चलते रहेंगे।