प्रदेश में सिंचाई व्यवस्था के लिए जारी होने बाले बजट को हड़पने का मामला सामने आया है। विजिलेंस ऊना ने साल 2011-2013 में वाटर शेड कमेटी बहडाला द्वारा करवाए गए सिंचाई चैनलों के कार्य में हुए घोटाले में वाटर शेड कमेटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 406, 467, 468, 471 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। सोनिया राणा जो वर्तमान में बहडाला पंचायत की प्रधान है, वह इस वाटर शेड कमेटी की प्रधान थीं।
क्या कहना है इस बारे में विजिलेंस ब्यूरो के एएसपी का
जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि वाटर शेड कमेटी द्वारा तैयार रिकॉर्ड के अनुसार तीन लाख, दो लाख तथा एक लाख के तीन सिंचाई चैनल बनाए गए थे। लेकिन विजिलेंस द्वारा जांच किए जाने पर मौका पर केवल एक ही चैनल दो लाख वाला पाया गया है। इस प्रकार वाटर शेड कमेटी द्वारा चार लाख रुपए का घोटाला किया जाना पाया जा रहा है। विजिलेंस ब्यूरो द्वारा बनाए गए मुख्य अभियुक्त सोनिया राणा और बीडीओ ऑफिस के दोनों जूनियर इंजीनियर्स ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत करवाई है।