विकास खण्ड स्वारघाट के चंगर इलाके की ग्राम पंचायत कौडावाला के एक गांव में जहरीले बिच्छू के काटने से एक किशोरी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार की 12 वर्षीय पुत्री आंचल घर के आंगन में खेल रही थी जहां पर उसे एक जहरीले बिच्छू ने डंक मार दिया।
बिच्छू इतना जहरीला था कि प्राथमिक उपचार के बाद आंचल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा। लेकिन आंचल की नसों में बिच्छू का जहर इस कद्र फैल गया था कि उसे बचाया नहीं जा सका। आंचल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी।