Follow Us:

ऊना में 1, बिलासपुर में 3 मामले निकले कोरोना पॉजिटिव

दीक्षा बैंस, बिलासपुर |

कोरोना के मामले कम भी होते जा रहे है। लेकिन कुछ मामले एक दो सामने आ रहे है। ऊना से कोविड जांच को भेजे गए 216 सैंपल में से 1 पॉजिटिव औऱ 7 संक्रमितों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पहला मामला ऊना उपमंडल के गांव डंगोली का 44 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव हुआ है, यह दुबई से लौटा था और संस्थागत क्वारांटाईन में था, इसे कोविड केयर सेंटर खड्ड में शिफ्ट किया जाएगा। जिला में संक्रमित मामलो की कुल संख्या 134 हुई जबकि 105 लोग रिकवर हो गए है वहीं एक्टिव केस 29 है। जिला में माइग्रेटेड इन के पांच मामले आये थे यह सभी रिकवर हो चुके है

बिलासपुर में तीन मामले और पॉजिटिव

जिला बिलासपुर में तीन और मामले पॉजिटिव आए है जिनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है। दो मामलें घुमारवीं के निजी होटल में कंवारटीन थे जो घुमारवीं के साथ लगती पंचायत अमरपुर के रहने वाले हैं जो दिल्ली से तीन तारीख को आए हैं जिनमे एक 12 साल का बच्चा और 45 साल का व्यक्ति शामिल है। तीसरा मामला बिहार से  तीन तारीख को आया 26 वर्षीय युवक है जो होम कंवारटीन था और बंदला का रहने वाला है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन तीनों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर लाया जा रहा है।