चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी में बैठकों का दौर लगातार जारी है। जीत को आश्वस्त करने के लिए नए -नए समीकरणों पर विचार हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर कोई जानने के लिए बेताब है कि हिमाचल में सरकार किसकी बनेगी। बीजेपी कभी ज्योतिषियों के पास जीत को कन्फर्म करने के लिए चक्कर लगा रही है, तो कहीं पर धाम का इंतजाम कर ये साबित करने की कोशिश कर रही है कि वो जीत की ओर बढ़ रही है।
इसी कड़ी में अब बीजेपी रविवार को हमीरपुर में कार्यकारणी की बैठक करने जा रही है। जिसमें चुनावों के नतीजों से पहले मंथन किया जाएगा। इस बैठक में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल,प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, जिलों के अध्यक्ष बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा अभी ये तय नहीं हो पाया है कि बैठक में शान्ता कुमार ,जीपी नड्डा जैसे बड़े चेहरे शामिल होंगे या नहीं ।