Follow Us:

‘क्रिकेट के भगवान’ ने आज के दिन लिया था क्रिकेट से संन्यास

समाचार फर्स्ट |

16 नवंबर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए बहुत ही खास है। आज ही के दिन 2013 में तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फोरमैट्स से संन्यास ले लिए था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 नबंवर 2013 को क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
 
सचिन ने मैच के बाद बहुत ही इमोशनल स्पीच दिया, जिसे सुनकर क्रिकेट फैन्स की आंखे नम हो जाएगी। इस भाषण में सचिन तेंदुलकर ने लगभग हर उस व्यक्ति का जिक्र किया, जिन्होंने उन्हें सफल क्रिकेटर बनने में मदद की। सचिन की विदाई को लगभग चार वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनका वो भाषण सुनकर आंख से आंसू छलक आते हैं। सचिन ने अपने करियर के दौरान खूब सारे मैच खेले और खूब रन बनाए हैं। सचिन ने आए दिन क्रिकेट में कीर्तिमान स्थापित किए, जिन्हें शायद ही कभी कोई हासिल कर पाएं।

सचिन ने कुल मिलाकर 664 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34,357 रन बनाए। शतकों के शतक लगा चुके सचिन ने 164 अर्धशतक, 201 विकेट, 2 बार एक मैच में 5 विकेट और 256 कैच पकड़े है।