Follow Us:

बोर्ड ने स्थगित की इन 6 विषयों की TET परीक्षा

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी ने कहा कि बोर्ड द्वारा छः विषयों टीजीटी (नॉन मेडिकल) टैट, भाषा अध्यापक टैट की परीक्षा 2 अगस्त को निर्धारित थी जिसे स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा टीजीटी (आर्ट्स) टैट, टीजीटी (मेडिकल) टैट 8 अगस्त को करवाया जाना था इन्हें भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं, पंजाबी टैट और उर्दू टैट की परीक्षा जो 9 अगस्त को निर्धारित होने वाली थी इन्हें भी स्थगित कर दिया गया है।

सोनी ने बताया कि इन परीक्षाओं को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 6 विषयों की टैट परीक्षाओं का आयोजन निम्न शेड्यूल अनुसार किया जाना था। उपरोक्त परीक्षाओं को कोविड-19 के कारण आगामी अदेशों तक स्थगित किया जाता है। उपरोक्त परिक्षाओं के शैडयूल अलग से जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कायार्लय के दूरभाष नंबर 01892-242129 पर संपर्क कर सकते हैं।