Follow Us:

घरों पर रहकर मनाएं ईद-उल-जुहा, सोशल डिस्टेंस का करें पालनः डीसी

दीक्षा बैंस, ऊना |

उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने सभी लोगों को ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं देते हुए ईद का त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने सभी तरह के धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है, ऐसे में ईद पर कोई भी व्यक्ति सामूहिक नमाज सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित न करे।

डीसी ने कहा कि 31 जुलाई तथा एक अगस्त 2020 को ईद के मौके पर सभी अपने-अपने घरों पर ही नमाज अदा करें औऱ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।