Follow Us:

भारत में 16 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-व-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आज कोरोना के मामलों ने रिकोर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 52 हजार 123  मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख 83 हजार 792 हो गई है।

इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में 775 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हजार 968 हो गई है। भारत में इस समय कोरोना के 5 लाख 28 हजार 242 एक्टिव मामले हैं जबकि 10 लाख 20 हजार 582 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।