सरकाघाट के डरवाड़ और छत्रैणा गांव में पानी की नियमित सप्लाई न होने पर शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जिप सदस्य के नेतृत्व में एक्सियन कार्यालय में धरना दिया और नारेबाजी की। जिप सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डरवाड़ पेयजल स्कीम के तहत आने वाली 3 हजार की आबादी को 15 दिनों में एक बार पानी मिल रहा है, जिसकी वजह विभाग की लापरवाही मुख्य कारण है क्योंकि इस स्कीम के लिए विभाग ने 5 साल पहले बड़ी क्षमता का पंप खरीदा था लेकिन बिजली का ट्रांसफार्मर कम क्षमता का होने के कारण वह इस्तेमाल नहीं किया गया।
9 महीने बाद भी चालू नहीं किया नया पंप
जब उन्होंने इस बारे विभाग को पत्र लिखा तो बड़ी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष फरवरी माह में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था लेकिन 9 महीने बीतने के बाद भी विभाग ने अभी अधिक क्षमता वाला पैनल बोर्ड नहीं लगाया है, जिस कारण नया पंप अभी तक चालू नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बारे लोगों ने कई बार एक्सियन आई.पी.एच. सरकाघाट से बात की लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ, जिस कारण उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा।