Follow Us:

कांगड़ाः गगल पुलिस थाने में घुसे सांप के बच्चे, मची अफरा-तफरी

मृत्युंजय पुरी |

जिला कांगड़ा के गगल पुलिस थाने में शाम के समय उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब सांप के कुछ बच्चे थाने के भीतर घूमते हुए दिखाई दिए ।थाना प्रभारी मेहरद्दीन ने बताया कि उन्होंने तुरंत सपेरे नाजर को बुलाया तो देखते ही देखते सपेरे नाजर ने कोबरा प्रजाति के  1 फुट से डेढ़ फुट के सांप के 16  बच्चों का पूरा कुनबा ही थाने के भीतर पकड़ा गया। यह पहला अवसर है कि इतनी ज्यादा तादात में यहां पर सांप पकड़े हो।

ज्ञात रहे कि गगल पुलिस थाने का भवन बहुत ही पुराना हो चुका है। मात्र एक ही कमरा है जिसमें थाने के कर्मचारी अपना काम निबटाते हैं और एक जर्जर भवन इनको सोने के लिए मिला है। यह तो गनीमत है कि शाम ढलने से पहले ही यह सांप पकड़े गए औऱ कोई अनहोनी घटना नहीं घटी। इस बात की पुष्टि एसपी विमुक्त शर्मा ने की है।