Follow Us:

जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बोले कैबिनेट मंत्री, जल्द योजना की औपचारिकताओं को पूरा करें

दीक्षा बैंस, ऊना |

जिला ऊना में जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जल जीवन मिशन पर बचत भवन में आयोजित की गई बैठक में कहा कि हर घर में 31 दिसंबर 2020 तक नल से पानी उपलब्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की शुरूआत की थी और इस मिशन के तहत पूरे देश में साल 2024 तक हर घर को शुद्ध और स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा 1 लाख 15 हजार 949 ग्रामीण घर हैं, जिनमें से 77 हजार 773 को पाइप द्वारा नल प्रदान किए गए हैं। जबकि शेष 38 हजार 176 घरों को इसी साल पानी की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी, जिसके लिए जल शक्ति विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।

बचे हुए घरों में नल लगाने के लिए 161 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। जिला ऊना में 36 नए नलकूप लगाए जाएंगे और पुरानी पेयजल योजनाओं को पुनर्निर्माण किया जाएगा। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से जल जीवन मिशन के तहत 990 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी और पूरी धनराशि केंद्र से प्राप्त करने वाला हिमाचल प्रदेश देश भर में पहला राज्य बनेगा। मिशन के तहत केंद्र सरकार जल्द ही तीसरी और चौथी किश्त जारी करने जा रही है।

पौंग से पानी लाने के लिए 700 करोड़ की योजना

बैठक में महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला ऊना कृषि प्रधान जिला है और यहां से पूरे राज्य की खाद्यान्न आवश्यताओं को पूरा किया जा सकता है। इसीलिए प्रदेश सरकार पौंग बांध से पानी लाकर किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाने की योजना पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना का एस्टीमेट लगभग 700 करोड़ रुपए है और केंद्र सरकार से साल 2021-24 में तैयार होने वाले कॉन्सेप्ट पेपर में इसे शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जल्द से जल्द इस योजना की औपचारिकताओं को पूरा करें, ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके। जल शक्ति मंत्री ने जल जीवन मिशन के अलावा एशियन विकास बैंक, नाबार्ड और एससीएसपी की योजनाओं की समीक्षा भी की और कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की घोषणाओं को सभी अधिकारी प्राथमिकता दें।