Follow Us:

शिमला: CM ने पीडीएस कार्ड के तहत मिलने वाली खाद्य सामग्री को स्वेच्छा से छोड़ने का किया आग्रह

|

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंत्रिगणों, विधायकों, वर्ग-1 और वर्ग-2 अधिकारियों और सम्पन्न वर्ग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्नों को स्वेच्छा से छोड़ने का आग्रह किया है, जिससे इस योजना का लाभ गरीब औ पिछड़े वर्ग को मिल सके। विभाग द्वारा पहले से ही इस उद्देश्य के लिए फार्म निर्धारित करके प्रदेश के समस्त विभागीय कार्यालयों व विभागीय वेबसाईट पर अपलोड किया गया है । इच्छुक व्यक्ति सुविधानुसार इस फार्म को भरने के उपरान्त सम्बन्धित निरीक्षक के पास जमा करके अपनी सब्सिडी छोड़ सकते हैं। 

सब्सिडी छोड़ने वाले व्यक्ति/परिवार का राशन कार्ड विभाग द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा। ऐसे इच्छुक व्यक्ति/परिवार राशन कार्ड अन्य प्रयोजनों हेतु अपने पास रख सकते हैं। मुख्यमंत्री ने समस्त एपीएल उपभोक्ता ‘गिव अप सब्सिडी’ के अन्तर्गत खाद्यान्नों पर मिलने वाली सब्सिडी को अपनी इच्छा से छोड़ने हेतु विभागीय कार्यालय या विभागीय वेबसाईट food.hp.nic.in से आवेदन प्राप्त करके उसे भरकर निकटतम विभागीय कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभागीय टोल फ्री नम्बर 1967 पर सम्पर्क कर सकते हैं।