हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं को EVM मशीन हैक करने की पेशकश करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे के नांदेड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी को गिरफ्तार कर शिमला ला रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विस चुनाव के दौरान सचिन राठौर नामक युवक ने कई उम्मीदवारों को मेसेज कर कहा कि ईवीएम मशीन में इस तरह से प्रोग्रामिंग कर दी जाएगी की वे मनचाहे वोट प्राप्त कर सकते हैं। इसके बदले सचिन ने इन उम्मीदवारों से 10 लाख रुपये मांगे थे।
उम्मीदवारों ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग के कहने पर मामला दर्ज हुआ था और पुलिस ने मोबाईल नंबर ट्रेक किया जो पुणे का निकला। आरोपी सचिन पुणे के महाविद्यालय में पढ़ता है और यूपीएसी की तैयारी कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, 24 साल का सचिन ने नांदेड़ में लोगों के मोबाईल चोरी किये और उसी से मेसेज भेजता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि आरोपी पकड़ा गया है यहां लाया जा रहा है, उसके बाद ही मामले में कुछ पता चल पाएगा।