नाहन के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के गेट पर सोमवार रात को एक बच्चे की किलकारी गूंजी। दरअसल महिला की डिलीवरी मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में नहीं हुई, बल्कि लेबर रूम से कुछ मीटर दूर 108 एंबुलेंस में की गई। जानकारी के मुताबिक 108 एंबुलेंस से गर्भवती महिला को मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था। लेकिन, उस समय हालात ऐसे बने कि अस्पताल के गेट पर ही महिला की डिलीवरी करवानी पड़ी। 108 एंबुलेंस के ईएमटी और चालक ने अस्पताल के गेट पर थोड़े समय में ही महिला की सफल डिलीवरी करा दी।
डिलीवरी के बाद कोटधिमान की रहने वाली किरण के चेहरे पर मुस्कान थी। महिला के परिजनों ने समय रहते डिलीवरी करने पर 108 के स्टॉफ का शुक्रिया अदा किया। हालांकि,अब 108 एंबुलेंस में डिलीवरी होना सामान्य बात हो गई है। लेकिन इस डिलीवरी केस का मामला अन्य मामलों से जरा हट कर था क्योंकि जहां महिला की डिलीवरी की गई मेडिकल कॉलेज का लेबर रूम वहां से केवल 200 मीटर की दूरी पर था।