हिमाचल में कई स्थानों पर बारिश हुई. वहीं, भारी बारिश के बाद शिमला के चमयाना शूराला मार्ग पर तबाही का मंज़र देखने को मिला. जिसमें 3 गाड़ियां दबी और लोगों ने खुद मलवा हटाया.
इसी के साथ शिमला मे कई जगहों पर नुकसान हुआ है. करीब आठ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। शहर के मल्याणा, चमियाना, भट्ठाकुफर, मिनी कुफ्टाधार सहित अन्य स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है. लोगों को याद आने लगे पिछली बरसात के दिन.
आपको बता दें कि हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 72 घंटे के लिए 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जिला बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में एक-दो स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा एक-दो स्थानों पर भरी से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जताई गई है