Follow Us:

देश भर से आए गैर कृषक संगठनों ने सरोआ हैंडलूम परिसर का किया भ्रमण

desk |

मंडी: बैंक और रूरल डवलपमेंट ,बर्ड, और नाबार्ड के सौजन्य से देश भर से आए गैर कृषक संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान जिले के सरोआ में स्थापित हैंडलूम उत्पादक कंपनी परिसर का भ्रमण करके हथकरघा उद्योग व उत्पादन को लेकर विस्तार से जानकारी ली।

मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति की परियोजना समन्वयक रीना ठाकुर ने बताया कि इस आयोजन में समिति की अहम भूमिका रही है। तीन दिवसीय भ्रमण एक कार्यशाला की तरह संपन्न हुआ जिसमें देश भर से आए 27 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपने अपने प्रांतों में चल रही इस तरह की विकासात्मक गतिविधियों को लेकर अपने विचार साझा किए।

इस कार्यक्रम के दूसरे दिन भ्रमण पर आए दल के दो अलग अलग बनाए गए ग्रुपों ने गांव लटूगली व गांव तांदी में बुनकरों के साथ चर्चा की व हथकरघा की बारीकियों को लेकर आपसी विचार साझा किए। प्रतिभागियों ने इस दौरान कंपनी के उत्पादक केंद्र नांडी का भ्रमण भी किया तथा वहां पर आधुनिक खड्डियों में स्थानीय बुनकरों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को भी देखा।

सरोआ हैंडलूम कलस्टर में करवाए गए भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों को बहुमूल्य जानकारी से अवगत करवाया गया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धनी राम ने बताया कि भविष्य में कंपनी द्वारा तैयार हैंडलूम उत्पादों को इन संगठनों के साथ मिल कर मार्केटिंग का कार्य किया जाएगा।