कोरोना वायरस महामारी के प्रोटोकॉल के बीच आज मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट आयोजित करवाई जा रही है। इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3862 कर दी है।
वहीं प्रत्येक कमरे में परीक्षार्थियों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दिया गया है। देशभर में होने वाली परीक्षा में 15 लाख 19 हजार 375 परीक्षार्थीयों ने फॉर्म भरा है। परीक्षा टच फ्री और संक्रमण मुक्त रहेगी। परीक्षार्थियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। अब देखना है कि आज होने वाली परीक्षा में कितने अभ्यार्थी भाग लेंगे। वहीं, आज एचएएस परीक्षा भी अयोजिय करवाई जा रही है।