भारत-चीन में डोकलाम पर चल रहे विवाद के बीच चीन ने एक नई चाल चली है। चीन ने धमकी दी है कि अगर भारत डोकलाम से सेना नहीं हटाता, तो वह कश्मीर के मुद्दे में दखल देना शुरू कर दिया है। अगर ऐसा होता है तो भारत के यह वाकई चिंता का विषय है। बता दें कि इस मसले को लेकर चीन की ओर से लगातार भारत को सेना हटाने की धमकियां मिल रही हैं।
दरअसल चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि डोकलाम का मसला चीन-भूटान सीमा विवाद है। इसमें भारत को तीसरे पक्ष के रूप में दखल देने का कोई हक नहीं है। अखबार ने आगे लिखा है कि नई दिल्ली के हिसाब से उसका यह तर्क है तो उसके लिए खतरनाक होगा। क्योंकि, कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान कहेगा, तो चीन की सेना वहां के विवादित एरिया में घुस जाएगी, जिसमें जम्मू- कश्मीर भी शामिल है।
अखबार ने लिखा है कि भूटान ने भारत से कई मदद नहीं मांगी है, फिर भारत वहां पर टांग अड़ा रहा है। अखबार ने दावा किया है कि उसके कूटनीतिक सूत्रों के मुताबिक भूटान को यह पता नहीं भी था कि भारत ने उस इलाके में घुसपैठ कर रखी है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस समय ब्रिक्स देशों के सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग में हैं। अजीत डोभाल का कहना है कि सभी ब्रिक्स देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, लेकिन इसी बीच चीन ने डोकलाम का मुद्दा उठा दिया है। बता दें कि डोकलाम के मुद्दे पर भारत और चीन की सेनाएं 42 दिनों से आमने-सामने हैं। चीन डोकलाम में सड़क बनाना चाहता है, जिसका विरोध भारत कर रहा है।