Follow Us:

कांगड़ा सहकारी बैंक मुख्‍यालय का कर्मचारी कोरोना संक्रम‍ित, बैंक को किया सैनिटाइज

मृत्युंजय पुरी |

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे है। वहीं, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक धर्मशाला स्थित मुख्य कार्यालय बंद कर दिया गया है। मुख्य कार्यालय के आईटी सेक्‍शन के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रबंधन ने सभी कार्यालयों को बंद कर दिया है। बता दें कि बैंक शाखा में कामकाज सुचारू रखा गया है।

केसीसी बैंक के चैयरमेन डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि आईटी सेक्शन को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। सम्पर्क में आये सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे है। बैंक को सैनिटाइज कर दिया गया है।

वहीं, उन्होंने कहा कि बैंक के सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन होने की अपील की है। सभी को कोरोना जांच करवाने का भी आग्रह किया गया है।