कोरोना काल में प्रतिबंध के बावजूद हिमाचल आ रही प्राइवेट वॉल्वो बसों पर पूर्व मंत्री ने सरकार औऱ निगम को घेरा। जीएस बाली ने कहा कि राज्य से बाहर बसें भेजने और आने पर अभी तक प्रतिबंध लगा है। बावजूद इसके निजी वॉल्वो बसें सवारियां लेकर आ जा रही हैं। ये बसें प्रदेश के चार जिले और राज्य बार्ड़र क्रॉस करती हैं लेकिन फिर भी निगम और विभाग शिकायत का इंतज़ार कर रहा है।
पहले से ही निगम ने बस किराए में इतनी बढ़ोतरी कर दी गई है कि आधे रेट पर इन बसों में लोग आ रहे हैं। आज प्रदेश में निगम की कोई पूछ नहीं है। अभी भी जब निगम का अंतरराज्य सार्वजनिक परिवहन बंद है तो इन बसों किसके कहने पर चलने दिया जा रहा है। इस माफ़िया में कौन लोग शामिल हैं जिनके रसूख़ के आगे प्रशासन भी बेबस है…??
ग़ौरतलब है कि समाचार फर्स्ट ने पहले भी प्रतिबंध के बावजूद प्राइवेट वॉल्वो बसें चलने की बात कही थी। लेकिन उस समय कोई ग़ौर नहीं किया गया। अब दैनिक अख़बार ने भी बकायदा इसका ख़बर ब्रेक किया है, लेकिन अभी तक कोई जांच या कार्रवाई की बात निगम या विभाग की ओर से नहीं कही गई।