Follow Us:

J&K में सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार, हिमाचल का जवान शहीद

डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में हिमाचल के जवान सहित 2 जवानों के शहीद होने की खबर है। हादसे में मारे गए जवान की पहचान हवलदार सुरेश कुमार (47) निवासी गांव कत्याड़ नाहन सिरमौर के तौर पर हुई है। हवलदार सुरेश कुमार जेक राइफल में थे। सुरेश की शहादत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा गई है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे के करीब उधमपुर से श्रीनगर की ओर सेना का काफिला रवाना हुआ। तकरीबन 13 किलोमीटर की दूरी पर वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में सुरेश कुमार सहित एक अन्य जवान की मौत हो गई।

जिला सिरमौर सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने सुरेश कुमार के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने शहीद जवान के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि शहीद का पार्थिव शहीर बुधावार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। शहीद सुरेश कुमार अपने पीछे बुढ़े मां-बाप, पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गए हैं।